अम्बिकापुर की सफाई दीदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे PM मोदी, जानेंगे कैसे 2015 में अपनाया था स्वच्छता का मॉडल
अमित दुबे – रायपुर | अम्बिकापुर 2015 में स्वच्छता श्रेणी में नंबर वन आया था और डोर टू डोर सूखे और गीले कचरे के स्टोरेज को आय का जरिया बनाकर करीब 450 महलाओं ने अपने आपको एक अलग पहचान बनाई थी। कचरा प्रबंधन के मॉडल का अध्ययन करने के लिए विदेशी प्रतिनिधि भी यहां पहुंच चुके हैं। जिसके बाद 20 अगस्त को महलाओं से प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करने वाले हैं। साथ ही उनकी कामयाबी के पीछे के अनुभवों को जानेंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर अंबिकापुर
कोरोना संकट की वजह से इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर के बाद देश के दूसरे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीत चुके अंबिकापुर को इस बार भी बड़ी कामयाबी हाथ लगने की उम्मीद है। देश के चुनिंदा स्वच्छ शहरों के नगरीय निकाय अधिकारियों और स्वच्छता प्रहरियों से प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण की घोषणा होने की संभावना
यह जानकारी मिलने के बाद नगर निगम अंबिकापुर में उत्सव का माहौल है। जनप्रतिनिधि, अधिकारी और निगम कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग को वृहद स्वरूप प्रदान करने की तैयारियों में जुट गए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण की घोषणा 20 अगस्त को संभावित है। महापौर डॉ. अजय तिर्की और आयुक्त हरेश मंडावी को राजधानी से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया की मौजूदगी में महापौर और आयुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर शहर को मिलने वाला पुरस्कार ग्रहण करेंगे।