पेट्रोलिंग वेन के बोनट पर शराब की बोतल रखकर, शराबखोरी करना दो पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी
रायपुर। रायपुर में पेट्रोलिंग वेन के बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराबखोरी करना दो पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ा। बोनट पर बोतल और गिलास रखकर पार्टी कर रहे इन पुलिसकर्मियों का किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। शराबखोरी कर रहे पुलिसकर्मियों में एक का नाम सुनील चंदेल तथा दूसरे का हरीश चंद्र नायक बताया जा रहा है। उनका ड्राइवर भी इस बोनट शराब पार्टी का मजा ले रहा था। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस शराब खोरी के वीडियो के पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव की नजर पड़ी। और उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों, सुनील चंदेल तथा हरीश चंद्र नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए।