क्या शराब दुकान खोलने से नहीं फैलता कोरोना का संक्रमण? छतीसगढ़ सरकार के दोहरी नीति के ख़िलाफ़ आज दुर्ग के सांसद विजय बघेल का प्रदर्शन
शुभम शर्मा – दुर्ग |छतीसगढ़ सरकार के दोहरी नीति के ख़िलाफ़ आज दुर्ग के सांसद विजय बघेल जी के नेतृत्व में किया गया। शराब दुकानों को बंद करने को लेकर किया गया। अंदोलन सनद हो की पूरे प्रदेश इस वक्त लॉक डाउन के नियमों को लेकर परेशान है। जंहा समस्त व्यापार जगत प्रभवित है। वंही राज्य सरकार शराब बेचने में व्यस्त है। जिसके विरोधा स्वरूप किया गया आज। पाटन विधासभा के जाम गांव के शराब दुकान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जंहा प्रदर्शन में भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों सहित बड़े संख्या में ग्रमीणों व व्यापरियो ने भी भागीदारी दी।
पाटन जामगांव एम स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान में मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। लॉकडाउन के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जिायां उड़ाई जा रही है। मंगलवार को भीड़ को नियंत्रित करने आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर को हवा में लाठी भी लहरानी पड़ी।
बता दें कि शहरों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है। आसपास की सभी शराब की दुकानें बंद है। वहीं ग्राम पंचायत जामगांव एम की देशी व विदेशी शराब की दुकानें खुल रही है। यहां पर शराब खरीदने शहरों से भी लोग पहुंच रहे हैं। रायपुर, कुम्हारी, पाटन, उतई सहित आसपास के लोग यहां पहुंचकर नियमों की धज्ज्यिां उड़ा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। भाजपाई लगातार अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं, वही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ में शामिल होकर के शराब को लूटने का भी प्रयास किया। जैसे ही शराब लेने का प्रयास किया वैसे ही आबकारी विभाग के कुछ पुलिस बल उन्हें हटाने लाठी चलाई गई,इसके बाद भाजपाइयों ने सभी को शराब दुकान के सामने से थोड़ा से दूर किया, कुछ देर तक के लिए स्थिति अफरा-तफरी मच गई थी मौके पर बहुत ही कम संख्या में पुलिस बल मौजूद है। अभी शराब दुकान के सामने भाजपाई डटे हुए हैं, शराब दुकान का शटर खींचकर बंद करा दिया।