कोरोना का दहकता रूप! भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,
शुभम शर्मा – भिलाई | छत्तीसगढ़ में कोरोना की चपेेट में वीआईपी आने लगे हैं। भिलाई से बड़ी खबर आ रही है, जहां विधायक देवेंद्र यादव रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया में शेयर की है। कोरोना रैपिड टेस्ट में भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि rt-pcr रिपोर्ट आनी बाकी है।
देवेन्द्र यादव होम आइसोलेशन में थे-
विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ महसूस होने पे होम आइसोलेशन पे था। आज Covid-19 रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। किसी को भी चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है, पिछले दिनों में किसी से भी सम्पर्क में नहीं आया हूँ । आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊँगा ।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 9427 संक्रमित मिले है, जिसमें 6610 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 55 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 2762 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। कल कुल 235 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। कल कोरोना से 380 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।