इनके आगे झुकना पड़ा प्रशासन को, दुकान लगते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़
अमित दुबे – बिलासपुर | आखिरकार कंपनी गार्डन और चौपाटी में राखी के दुकाने लग गई । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने राखी की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी थी। 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है जिसके लिए हर वर्ष शहर के अलग-अलग हिस्सों के साथ कंपनी गार्डन के सामने कतार में राखी की दुकान लगा करती थी ।
हर साल की तरह राखी बेचने वाले व्यापारियों ने स्टॉक मंगा लिया गया था लेकिन मौजूदा संकट के कारण उन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिली। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया कि राखी भी किराना दुकानों में ही बेची जाएगी, जिसे लेकर राखी बेचने वाले व्यापारी हताश और निराश थे। आखिरकार उनकी भी मजबूरी और आम लोगों की जरूरत को समझते हुए जिला प्रशासन ने नियमों में कुछ ढील दी और जिसके बाद कंपनी गार्डन के सामने अस्थाई रूप से राखी की दुकानें खुल गई है।