लॉकडाउन की आड़ में होना चाहते थे मालामाल, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ़ की अवैध बिक्री करने वाले युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
अमित दुबे – बिलासपुर | जिले में लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मार्ग दर्शन में सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु आदेश दिया गया है। इसी तारतम्य में थाना कोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि देवनगर निवासी किशोर सुखवानी पिता अशोक सुखवानी उम्र 32 वर्ष द्वारा भारी मात्रा मे प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ़ की अवैध बिक्री करने हेतु रखा है।
सूचना पर थाना प्रभारी शीतल शिदार द्वारा तत्काल मौके पर टीम भेज कर देवनगर के पास आरोपी को पकड़ा गया, वही आरोपी के कब्जे से कोडीन युक्त कफ सिरफ़ कुल 105 नग जिसकी क़ीमती 13650 रुपये बताई जा रही है। वही आरोपी से बिक्री की रकम 2170 रुपए बरामद की गई, आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.सी.एक्ट की धारा 21, 22 के तहत मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है।