रायपुर के बाद अब दुर्ग में कोरोना का कहर, कल मिले थे 47…आज एक ही दिन में 67 नए मरीज
शुभम शर्मा – दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।वही दुर्ग जिले में आज 67 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
CMHO गम्भीर सिंह ठाकुर ने नया भारत को पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग में आज 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,आंकड़ा देर शाम और बढ़ सकता है।
जिला पंचायत में कार्यरत 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके बाद दुर्ग जिला पंचायत भवन को आगामी 3 दिनों तक बंद किया जाएगा।
विगत दिनों जिला पंचायत भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब 71 कर्मचारियों की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिसमें से 12 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 दिनों तक जिला पंचायत भवन को सील कर बंद कर दिया जाएगा।
ज़िला पंचायत भवन को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम प्रशासन दुर्ग से कहां गया है। ताकि वायरस के संक्रमण को समाप्त किया जाए।
जिले में आज दोपहर तक 67 मरीजों की पुष्टि की गई है।आंकड़ा देर शाम और बढ़ सकता है।
जिसमें 15 बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
जिला पंचायत में कार्यरत 12 कर्मचारियों
एक ऑफिसर्स कालोनी दुर्ग
महमरा से तीन
खपरी से एक
मोहलाई से तीन
कुटिलभाठा से एक
गोटा से एक
बाकी मिले पॉजिटिव दुर्ग जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से है।
डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव,नायब तहसीलदार अजीत चौबे ,नायब तहसीलदार राजेन्द्र चंद्राकर तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी की टीम ने मिलकर किया उड़ीसा निवासी कोरोना संक्रमित बी एस एफ जवान का दाह-संस्कार।
कुम्हारी खारुन नदी के पास स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित बी एस एफ जवान तथा कुम्हारी निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला के शवों को पूरी प्रक्रिया तथा प्रोटकॉल के साथ दफनाया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान बी एस एफ कैम्प के अधिकारीगण तथ मृतिका के परिवारजन उपस्थित थे।दोनो मृतकों के परिवाजन से अनापत्ति के पश्चात ही जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही पूर्ण की गई।पूरी प्रक्रिया के दौरान शव के सम्पर्क में आने वाले कुम्हारी पालिका के कर्मचारियों की सुरक्षा तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।