चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्राटे भरते बाइक चोर गिरोह के दो चोर पकड़ाये
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास चोरी की मोटरसाइकिल में फर्राटे भरते हुए मटरगश्ती कर रहे बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। यह दोनों पुराने शातिर अपराधी है जो पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। सोमवार रात को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास सीबीजेड मोटरसाइकिल में सवार होकर घूम रहे 2 युवको पर पुलिस को संदेह हुआ क्योंकि दोनों ने बाइक के नंबर प्लेट पर एक कपड़ा बांध रखा था। पुलिस इन्हें पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आयी तो पता चला कि यह बाइक चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने बड़े कोनी निवासी 18 वर्षीय सुरेश लहरें और कोनी नाका चौक निवासी 19 वर्षीय कुणाल पिल्ले को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि यह इनका काम ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास से बाइक चोरी करना था। हैरानी की बात यह है कि उनके पकड़े जाने के बाद इन लुटेरों के हिमायती बन कर कोनी क्षेत्र के एक नेता इनको छोड़ने के लिए तोरवा थाना पुलिस को सिफारिश करते रहे। यह हरकत बताती है कि कैसे अपराध और राजनीति का गठजोड़ बन चुका है। लेकिन इस मामले में तोरवा पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने वाले ऐसे नेता की सिफारिश को दरकिनार करते हुए दोनों आरोपियों की कुंडली खंगाली जिससे इनका पुराना कच्चा चिट्ठा भी उजागर हो गया।