FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर के श्री शिवम शो-रूम में एक साथ 12 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

रायपुर । राजधानी में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। एक शो-रूम से 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस खबर के बाद अब राजधानी में हड़कंप मच गया है, राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग शो-रूम में हाल के दिनों में आये लोगों की पहचान में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शो-रूम आये लोगों से अनुरोध किया है कि वो तत्काल अपनी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें और टेस्ट होने और रिपोर्ट आने तक घरों में ही रहे।

आज ही भाटा गांव मैं एक इसी इलाके से 20 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है और अभी अभी खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर के पंढरी में श्री शिवम मॉल में 12 लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है । जिला जिला प्रशासन का आदेश है कि जो भी हो मॉल में गया हो उसकी जानकारी प्रशासन को दें।

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

पंडरी श्री शिवम शो रूम में बड़ी संख्या में कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव…. शासन का निर्देश जो भी श्री शिवम गया हो वो घर पर रहे..
श्री शिवम कपड़ा शो शो रूम जाने वाले शासन को सूचना दे…पंडरी के श्री शिवम शो रूम से बड़ी संख्या कर्मचारी संक्रमण की चपेट के में..आज 12 पॉजिटिव मिले।।

जानकारी के मुताबिक पंडरी स्थित श्री शिवम शो-रूम में एक साथ 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक साथ 12 कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन को आशंका है कि 12 कर्मचारियों के संपर्क में आये ग्राहकों में भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है।

आपको बता दें कि राजधानी में कई जगहों पर ऐसी स्थिति आयी है,जहां लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैसला है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *