LatestNewsछत्तीसगढ़

इस जिले में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि! प्रदेश में आज कुल 35 कोरोना संक्रमित मिले

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बेमेतरा जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले में आज मिले सभी नए मरीज मजदूर हैं और वे बीते दिनों दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आए हैं। इन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद जांच में सभी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2979 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 662 मरीजों का उपचार जारी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube