लॉकडाउन में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, नगद राशि और मोबाइल जप्त
अमित दुबे – बिलासपुर | लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे 9 जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने उनके पास से 74,500 रु बरामद किए हैं । सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि कुदुदंड क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने लॉक डाउन में जुआ खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, जिसमें श्रीकांत तिवारी, करीम खान, सुनील कश्यप, दशरथ कश्यप, रवि तिवारी, अशोक सिंह, श्याम कश्यप, प्रथम ठाकुर और प्रमोद सिंह शामिल है। इनके पास से पुलिस को ₹74,500 मिले। इनके पास से पुलिस ने ताश पत्ती और 7 मोबाइल भी जप्त किया है। यह लोग जिस दरी में बैठकर जुआ खेल रहे थे, उसे भी पुलिस समेट लाई। पता चला कि इस क्षेत्र में जुआरियों की वजह से कम उम्र के युवा भी बिगड़ रहे हैं । जिस वक्त लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है उस वक्त भी यह लोग मोहल्ले में झुंड लगाकर इसी तरह जुआ खेलते हैं। बिना मास्क लगाए, बिना सोशल डिस्टेंस के पालन किए जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के अलावा धारा 188 के तहत भी मामला पंजीबद्ध किया है। इस पूरी कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव, निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार, उपनिरीक्षक मोहन भारद्वाज समेत तमाम पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।