कर्मचारियों से हुई 71 लाख की लूट में हुआ बड़ा खुलासा, मुंशी ने ही रची थी साजिश
कवर्धा | राईस मिलर के कर्मचारियों से हुई 71 लाख की लूट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें प्रार्थी राईसमिल के मुंशी मनोज कश्यप ने ही अपने साथियों के साथ लूट का प्लान बनाया था। पुलिस ने लूट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 68 लाख 50 हजार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार राईस मिल संचालक के मुंशी मनोज कश्यप ने ही लूट की साज़िश रची थी। प्लान के मुताबिक मुंशी ने अपने राईस मिल कारोबारी दिलीप अग्रवाल को फ़ोन पर सूचना दी, कि पैसा लेकर जाते वक्त उनसे लूट हो गई है। जिसकी शिकायत कारोबारी ने थाना में दर्ज कराई। मामले के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की, तो दोनों ने अलग-अलग बयान दिया। एक कर्मचारी ने बताया, कि आरोपी ने उनके उपर कट्टा तानी, दूसरे ने बयान दिया, कि उन पर मिर्च पावडर डालकर पैसा लूटा गया। दोनों के बयान पर पुलिस को शुरुआत से शक था। इसके बाद जिला पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज कर दी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक के बाद एक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कवर्धा पुलिस ने इस मामले में बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में मुन्ना अग्रवाल के वर्कर मनोज कश्यप ने षड़यंत्र रचा था। इस मामले षड़यंत्रकारी मनोज कश्यप, दिलीप चंद्रवंशी, दीपचंद चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी और नारायण की पत्नी पिंकी चंद्रवंशी को गिरफ़्तार किया है। वहीं नारायण चंद्रवंशी फरार है। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 414, 120बी भादवि और 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।