FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

अगले महीने से रायपुर शहर में दौड़ेंगी 67 सिटी बसें,

रायपुर -कोरोना काल से बंद सिटी बसों का संचालन सितंबर के अंत से शुरू हो जाएगा। नगर निगम ने बसों के संचालन के लिए टेंडर मंगाए थे। सबसे कम दर पर पांच साल सिटी बस चलाने वाली एजेंसी मनीष ट्रैवल को ही यह जिम्मेदारी दी गई है। वर्क आर्डर जारी होने के 45 दिन के भीतर आमानाका डिपो में खड़ी सिटी बसों की मरम्मत, परमिट, फिटनेस, टैक्स आदि की औपचारिकता पूरी कर संचालन करना होगा।

रायपुर सार्वजनिक यातायात सोसायटी के नोडल अधिकारी बीएल चंद्राकर ने नईदुनिया को बताया कि सिटी बसों के संचालन के लिए जून में पहला टेंडर जारी किया गया था। दूसरा टेंडर जुलाई में हुआ। इसमें तीन बस आपरेटर रायपुर बस सर्विस, मनीष ट्रैवल और न्यू रायल ट्रैवल ने भाग लिया। लेकिन तकनीकी खामियों के कारण तीनों के टेंडर निरस्त करने पड़े। तीसरा टेंडर जुलाई के अंत में जारी होने के बाद दो बिड रायल ट्रैवल का एक करोड़ 49 लाख रुपये और मनीष ट्रैवल का एक करोड़ 24 लाख रुपये का आया। कम दर के कारण मनीष ट्रैवल को सिटी संचालन का ठेका दे दिया गया।

सस्ती सुविधा मिलेगी
सितंबर के तीसरे सप्ताह तक टेंडर की शर्तों की सारी औपचारिकताएं पूरी होने की उम्मीद है। लिहाजा 67 सिटी बसें शहर के अलग-अलग मार्गों पर कोरोना काल के पहले की तरह दौड़ने लगेंगी। इससे आम लोगों को शहर और आसपास के इलाकों में आने-जाने के लिए सस्ती सुविधा मिलेगी।
40 लाख का टैक्स माफ

शासन ने सिटी बसों का मार्च 2022 तक का बकाया टैक्स माफ कर दिया है। इससे बस संचालक को 40 लाख रुपये का फायदा होगा।
मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपये देगा शासन
निगर निगम की यातायात सोसायटी की शर्तों के अनुसार टेंडर फाइनल होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर सभी 67 बसों की मरम्मत कराकर संचालन करना होगा। सिटी बसों की मरम्मत के लिए सोसायटी ने दो करोड़ रुपये खर्च का आकलन किया है। यह राशि शासन बस आपरेटर को देगा। अमानत राशि के रूप में संबंधित ट्रैवल कंपनी को 50 लाख रुपये निगम में जमा करने होंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube