FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुर

तानाशाही नहीं चलेगी हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे… डॉ. रमन सिंह

रायपुर  – छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिये आक्रामक प्रतिक्रिया दी है।

डॉ. रमन ने ट्वीट कर कहा है कि और कितना गिरेंगे भूपेश बघेल। इतना दुर्बल मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो सच नहीं देख सकता। डा. रमन ने कहा कि, ओपी चौधरी ने आपके लचर प्रशासन की खामियां उजागर की तो गैरजमानती धाराएं लगा दीं। इससे आगे डा. रमन ने लिखा है कि, हम डरने वाले नहीं हैं। सनद रहे, यह तानाशाही नहीं चलेगी,  ईंट से ईंट बजा देंगे कांग्रेस सरकार की।

वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री ओपी चौधरी के खिलाफ FIR हुई है, यदि वीडियो फर्जी है तो उसे बनाने वाले के ऊपर कब तक कार्रवाइ होगी। FIR कोल माफिया के दबाव पर हुई है। कोल माफिया के सामने नतमस्तक सरकार को नमस्ते…। हालांकि इसके बाद श्री चंद्राकर ने एक और ट्वीट कर साथ में कोयला चोरी का एक नया वीडियो भी पोस्ट किया है। इस ट्वीट में श्री चंद्राकर ने लिखा है कि, माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आपके शासन-प्रशासन के संरक्षण में कोयला चोरी के विहंगम दृश्य का वीडियो फिर से आपके अवलाकनार्थ, दर्शनार्थ आपके पास भेज रहा हूं…एसपी के खिलाफ FIR कराने की हिम्मत है क्या…?

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube