FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरशिक्षा

CSVTU में डी -फार्मेसी छात्रों के ऑनलाइन मोड परीक्षा की मांग.

रायगढ़    छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU), भिलाई में डी -फार्मेसी ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर श्री सुरेन्द्र बाघमारे, अध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा NSUI छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल व CSVTU में अध्यनरत छात्रों द्वारा माननीय श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी, उच्च शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन को, उनके गृह निवास, नंदेली (रायगढ़) में ऑनलाइन मोड में परीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

पूर्व में भी 08मार्च2022 को NSUI छात्र संघ के नेतृत्व में CSVTU के सैकड़ों छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम डी-फार्मेसी ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, तत्पश्चात पूरे छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में छात्रों के ऑनलाइन मोड में परीक्षा की मांग को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय को ऑनलाइन मोड में परीक्षा हेतु आदेश जारी किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा करवाया गया,

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

किंतु CSVTU भिलाई ने अभी तक डी-फार्मेसी परीक्षा ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने को लेकर किसी भी प्रकार की आदेश जारी नहीं किया है, जिसके परिणाम स्वरूप डी-फार्मेसी के छात्रगण मानसिक रूप से परेशानी व दुविधा में हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए NSUI छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल व CSVTU के छात्रगणों द्वारा छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री माननीय  उमेश नंदकुमार पटेल जी को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया है, कि डी-फार्मेसी परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराने के लिए जरूरी कार्यवाही करें, ताकि CSVTU भिलाई के डी-फार्मेसी छात्रों का भविष्य खतरे में न पड़े। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में  भूपेन्द्र पटेल (जिलाध्यक्ष, मरार पटेल समाज, जिला-रायगढ़),  कृष्ण कुमार पटेल (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत खरसिया),  मुकेश पटेल (युवा कांग्रेस नेता), दुर्गाप्रसाद पटेल (कांग्रेस नेता),विवेक साहू (नेता छात्र संघ) उपस्थित रहे ।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube