क्रिकेटर शिखर धवन जल्द करेंगे एक्टिंग डेब्यू….शूटिंग हुई पूरी, इस बड़े एक्टर के साथ आये नजर….
मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन ने एक बिग मैनस्ट्रीम फिल्म के साथ एक्टिंग में अपनी शुरुआत करने के लिए कमर कस रहे हैं। शिखर ने पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि, अब तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है।
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, “शिखर हमेशा से एक्टर्स का बहुत सम्मान करते हैं। और जब उन्हें इस फिल्म के लिए एक किरदार की पेशकश की गई, तो वे इसमें शामिल होकर खुश थे। प्रोड्यूसर्स को लगा कि शिखर इस किरदार के लिए बेस्ट हैं। कुछ महीने पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शिखर को अप्रोच किया था। शिखर का इस फिल्म प्रॉपर फुल लेंथ रोल है, कैमियो नहीं है।
उनका हिस्सा फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है। फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।” पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट के ‘गब्बर’ यानी शिखर को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर देखा गया था। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी लीड रोल में हैं। शिखर के सेट पर जाने से अफवाहें उड़ीं कि क्रिकेटर फिल्म का हिस्सा हैं। दरअसल, शिखर और अक्षय करीबी दोस्त हैं। शिखर, रणवीर सिंह के साथ भी काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं।