दूधाधारी मठ में NSUI द्वारा 5001 दीप प्रज्वलन, सभी कार्यकर्ता एवं पूरा प्रदेश भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर उत्साहित एवं खुश नजर आए
रायपुर | आज पूरे प्रदेश में सभी जिलों में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर दीप जलाए गए। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिर दूधाधारी मठ में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं मुख्य रूप दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास जी द्वारा 5100 दीप प्रज्वलन किया गया। सभी कार्यकर्ता एवं पूरा प्रदेश भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर उत्साहित एवं खुश नजर आए।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ में आज NSUI द्वारा पूरे प्रदेश में दीप प्रज्वलन करके हमने इस महापर्व को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया क्योंकि भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है, इसलिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह एक विशेष रूप से मनाने का अवसर है इसी को देखते हुए हम इस महापर्व को आज पूरे प्रदेश में मना रहे हैं और पूरे प्रदेश में दीप प्रज्वलन करके भगवान राम का स्मरण कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल अध्यक्ष, संचार विभाग तुषार गुहा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कश्यप, जिला महासचिव निखिल बंजारी, जिला सचिव विशाल दुबे, कार्यालय प्रभारी अजय साह, इंद्रजीत भारती, भाविन पंड्या आदि।