बिना किसी लक्षण के एक ही थाना के टीआई समेत 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
धमतरी । ज़िले के मगरलोड थाने के टीआई समेत 6 कर्मचारी कोविड संक्रमित पाए गए हैं। सतर्कता बरतते हुए थाने को सील कर दिया गया है। इन सभी में कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन टेस्ट में ये सभी पॉजीटिव पाए गए हैं।
मगरलोड थाने में कोविड 19 ने कैसे पांव पसारे हैं इसे लेकर सवाल है लेकिन जवाब नहीं मिल पा रहा है। नतीजतन इन सभी कर्मचारी जिनमें महिला आरक्षक शामिल हैं सबकी हिस्ट्री तलाशते हुए प्रायमरी कॉंटेक्ट की सुची तैयार करने
में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है।
पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में मगरलोड थाने में कोविड संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारियों को होम क्वारनटाईन कर दिया है।