FEATUREDGeneralLatestTOP STORIESरोचक तथ्य

सड़क पर सब्जी बेच रहे आईएएस अफसर को देख सब हैरान…

लखनऊ।    आईएएस अफसर की सड़क पर सब्जी बेचते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर में दिख रहे IAS का नाम अखिलेश मिश्रा है, जो यूपी में विशेष सचिव के तौर पर पदस्थ हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि दुकान पर टमाटर, तरोई, बैगन, लौकी, धनिया और मिर्ची सहित कई सब्जियां रखी हुई हैं। दुकान पर आईएएस अखिलेश बैठ सब्जी बेच रहे हैं। एक तस्वीर में जहां वो ग्राहक को सब्जी की कीमत बता रहे हैं, तो दूसरी तस्‍वीर में वह कोई सब्‍जी उठाकर ग्राहक को देते हुए नज़र आ रहे हैं।

एक तस्‍वीर में थोड़ी दूरी पर रखा उनका जूता भी नज़र आ रहा है। ये तस्‍वीरें उन्‍होंने खुद फेसबुक पोस्‍ट पर साझा कीं तो देखते ही देखते इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इन पर खूब लाइक और कमेंट्स मिलने लगे। तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के कुछ समय बाद उन्‍होंने इन्हें अपनी फेसबुक पोस्‍ट से डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक ये तस्‍वीरें काफी लोगों तक पहुंच चुकी थीं। दुकान पर सब्जी बेचते अखिलेश मिश्रा ने फेसबुक पर फोटो डालकर कैप्शन भी लिखा है ‘..टमाटर ₹20 किलो, छांट लो’| वैसे आईएएस अखिलेश मिश्रा की छवि उत्‍तर प्रदेश की ब्‍यूरोक्रेसी में एक सक्रिय अधिकारी की है। फोटो वायरल होते ही आईएएस के फेसबुक पर कमेंट और कटाक्ष दोनों की बाढ़ आ गयी।

 

akhilesh

Chief Reporter