LatestNews

15 अगस्त को जेलों से 339 कैदियों को मिलेगी आजादी…….

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मध्यप्रदेश की जेलों से 339 बंदी रिहा किए जाएंगे। राज्य सरकार ने लंबी सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है।

ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो कैदी 15 से 20 साल की सज़ा काट चुके हैं। उनकी बाकी सजा माफ की जाती है। जेल में सभी ने सिलाई-कढ़ाई और पेंटिंग के काम किए हैं।

READ MORE: जादूटोना के नाम पर खूनी वारदात, एक की मौत, दो घायल….

 

जिन कैदियों को 15 अगस्त को जेल की कैद से आजादी मिलेगी उनमें उज्जैन, सतना, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर समेत कई जिलों के बंदी शमिल हैं।

Admin

Reporter