खुद के ही जाल में फंसे 3 चोर! चोरी की बाइक से दुकान पहुंचे बदमाश सायरन बजा तो सिगरेट छोड़ कर भागे
शुभम शर्मा – दुर्ग | पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में चोरी के बाद हुई आगजनी की घटना में पकड़े गए तीनों आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों ने पहले बाइक चुराई। नशा करने के बाद बोरसी चौक स्थित कपड़ा दुकान में चोरी के लिए पहुंचे। सामान चुराने के दौरान आरोपी सिगरेट पीने लगे। इस बीच पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर जलती सिगरेट छोड़ कर भाग गए। इसकी वजह से करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामन जलकर खाक हो गए। करीब आधे घंटे बाद दोबारा चोरी के लिए पहुंचने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम और पकड़े गए-
जांच अधिकारियों ने बताया प्रकरण में भाटापारा निवासी अनिल साहू चंदन ठाकुर और एक अपचारी बालक को पकड़ा है। दुकान में चोरी से पहले सोमवार रात ठगड़ा नहर क्षेत्र से बाइक चुराई। इसके बाद नशे की गोलियों का सेवन करके रात को शहरभर में घूमते रहे। देर रात बोरसी चौक स्थित गजेंद्र देशमुख की पकड़ा दुकान (बाबा वस्त्रालय) पहुंचकर दुकान का ताला तोड़ दिया। दुकान के अंदर सामान चुराते समय सिगरेट का सेवन शुरू कर दिया। इस बीच दुकान से कंप्यूटर गेम, कपड़े, गल्ले में रखा कैश समेत पटाखे भी चुराए। लेकिन इस बीच गश्ती कर रहे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सायरन की आवाज सुनकर घबरा गए। इसके चलते सिगरेट को फेंककर चोरी के सामान के साथ भागे। सिगरेट की वजह से दुकान में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में पूरे परिसर में फैल गई। आधे घंटे बाद आरोपी दुकान में चोरी के लिए दोबारा पहुंचे। तब आगजनी की वजह आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तीनों की संदिग्ध हरकत से लोगाें ने इन्हें पकड़ा।
तीनों को नशे की लत व 1 आरोपी पुराना अपराधी-
पदनाभपुर पुलिस ने बताया कि अनिल साहू, चंदन ठाकुर और अपचारी को नशे की लत लगी हुई है। चंदन चोरी समेत अन्य प्रकरण में पुराना रिकाॅर्ड भी सामने आया है। घर से दुकान से चुराए कपड़े, वीडियो गेम, पटाखे और गुटके के पैकेट मिले हैं। पिछले दिनों रिसाली के पान दुकान में हुई चोरी में भी इनकी संलिप्तता बताई जा रही है।
लोगाें की सक्रियता के चलते पकड़े गए तीनों चोर-
गजेंद्र देशमुख में कपड़ा दुकान में आगजनी की घटना करीब मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे घटित हुई। घटना के बाद क्षेत्रीय पार्षद पति पोषण साहू भी मौजूद थे। दमकल वाहनों के माध्यम से आगजनी बुझाने का काम किया जा रहा है। इसी बीच तीनों आरोपी दुकान में आगजनी से अनजान चोरी के लिए दोबारा पहुंचे।
पकड़े गए बदमाशों से हो रही पूछताछ, होंगे कई खुलासे-
चौकी प्रभारी एनु देवांगन ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक समेत दुकान से चुराए सामान बरामदगी के बाद तीनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। पुराने मामलों की जांच जारी है।