FEATUREDLatestNewsTOP STORIESअन्तर्राष्ट्रीयखेलमनोरंजनराष्ट्रीयस्वास्थ्य

जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए 3 क्रिकेटर्स पर 1 साल का बैन लगाने का फैसला…

कोलंबो. विश्व में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है| इसके बावजूद खेल को बढ़ावा देने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए समय-समय पर क्रिकेट सीरीज कराई जा रही है| हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों के सेहत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है| इसके लिए बायो-बबल जोन भी बनाया गया है|

लेकिन कई बार खिलाड़ी इन गाइडलाइंस का उलंघन भी करते नजर आते हैं, जिसके बाद उन्हें इसका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ता है. वहीं, अब ऐसा ही एक मामला श्रीलंका के खिलाड़ियों के साथ देखने को मिला है| वहीं, कुछ समय पहले खिलाड़ियों का नशीला पदार्थ  सेवन करते एक वीडियो वायरल हुआ था| जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 खिलाडियों पर बैन लगाया गया है|

श्रीलंका क्रिकेट ने ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए बल्लेबाज Dhanushka Guntilaka, Kusal Mendis और विकेटकीपर Niroshan Dickwella पर 1 साल का बैन लगाने का फैसला किया है|इसके अलावा इन तीनों खिलाड़ियों पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है| इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था|

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें Kusal Mendis के हाथों में कुछ नशीला पदार्थ नजर आ रहा है, जिसे वह Niroshan Dickwella के साथ छिपकर लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे| इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube