FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेश में आज 277 नये मरीजों की पहचान, 1 की मौत

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज 277 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8257 पहुंच गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस अब प्रदेश में 2772 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मौत का सिलसिला अब बढ़कर 46 तक पहुंच गया है।

रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़े आंकड़ों को लेकर आया है। आज यहां कुल 138 मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में कल 198 मरीज मिले थे। उस लिहाज से ये आंकड़ा थोड़ा कम जरूर नजर आ रहा है, लेकिन देर रात इसमें और बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं राजनांदगांव में 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 8-8, सरगुजा व गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा और मुगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर व दंतेवाड़ा से 3-3, कांकेर से 2 और जांजगी से 1 मरीज मिले हैं।

आज एक मौत दुर्ग से 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वो पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती की गयी थी, जिसकी मौत आज हुई है।

akhilesh

Chief Reporter