FEATUREDLatestNewsराजनीतिराष्ट्रीय

एक साथ 23 विधायक आये कोरोना की चपेट में, कोरोना के इस रुख से कांप उठा भारत

पंजाब | देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, पंजाब में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पंजाब में अब संक्रमण का शिकार राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी हो रहे हैं। विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायकों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

28 अगस्त को एक दिवसीय विधानसभा सत्र

28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संख्या में विधायकों का संक्रमित मिलना चिंता का विषय बन गया है।

कई विधायकों की रिपोर्ट आना बाकि-

कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके विधायकों में पूर्व हॉकी ओलंपियन परगट सिंह जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक, गुरप्रताप वडाला नकोदर से विधायक, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य, राजपुरा के कांग्रेस विधायक और घनौर हरदयाल सिंह कंबोज और मदन लाल जलालपुर, सांचौर हरिंदर पाल चंदूमाजरा, आप विधायक कुलवंत सिंह इसी के साथ उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कई विधायकों की रिपोर्ट आना बाकि है।

कई विधायक क्वारंटाइन-

सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कुछ तो घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं और कुछ विधायक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube