छत्तीसगढ़

220 परिवारों को मिलेगा पीएम आवास, इन हितग्राहियों के नाम हुए फाइनल

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायपुर के मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदलसिवनी और कचना क्षेत्रों के 220 परिवारों को अब अपना पक्का घर मिलेगा। नगर निगम रायपुर ने इन परिवारों को लॉटरी पद्धति से आवास वितरित किए। यह कदम राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोर मकान मोर आस कार्यक्रम का हिस्सा है।

कलेक्टर और नगर निगम पशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह की उपस्थिति में मठपुरैना स्थित नगर निगम के चतुर्थ तल सामान्य सभा कक्ष में आवास का आबंटन किया गया। कुल 11,044 मकानों के निर्माण की मंजूरी दी गई है, जिसमें से 8,986 मकानों का आबंटन पहले ही किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मठपुरैना में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति का निरीक्षण नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा और सोशल डेवलपमेंट अधिकारी डॉ. संगीता ठाकुर ने किया। निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *