FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

38 किलो गाँजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 38 किलो गाँजे के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उड़ीसा से यूपी ले जाते वक्त पुलिस ने 2 गांजा तस्कर को पकड़ा है। समता एक्सप्रेस की सेकेंड एसी बोगी में सफर करने के दौरान जीआरपी ने आरोपी प्रशांत माहार और शंकर मंडल को गिरफ्तार किया है। दोनो तस्कर कोटद्वार उडीसा के रहने वाले हैं। उडीसा के कोटद्वार से गांज लखनऊ लेकर जा रहे थे । GRP थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

akhilesh

Chief Reporter