LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

नौकरी का झासा दे कर ठगे 18 लाख रुपये……

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से करीब 18 लाख रुपये की ठगने वाले एक आरोपित को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बीते 16 अगस्‍त को पुष्‍पेन्‍द्र तिवारी पुत्र खम्‍हन तिवारी (26) निवासी जांजगीर चांपा के नवागढ़ के ग्राम अमोरा ने खम्‍तराई थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई के साथ ही लिए गए रकम की वापसी की मांग की गई। आवेदन में बताया गया कि बीते वर्ष 2019 में मनसाराम पाटले के संपर्क में आया तो उसने बताया कि नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई आइटीआइ विभाग में नौकरी करते हैं और दूसरों को भी नौकरी लगवाते हैं। इस पर पुष्‍पेन्‍द्र ने आरोपितों नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई से संपर्क कर नौकरी लगवाने की बात पर पुष्पेन्द्र से खाते से और नकदी 5,70,000 रुपये और मनसाराम पाटले से भी 12,00,000 रुपये आरोपितों ने भनपुरी में ले लिए|

RAED MORE: नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी…आरोपी गिरफ्तार…

रकम देने के बाद भी आरोपितों द्वारा आज तक न तो नौकरी लगवाई गई और न ही रकम वापस की गई। इस पर पुष्‍पेन्‍द्र ने खम्‍तराई थाने में मामले की शिकायत की। शिकायत पर थाना खमतराई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित सागर बिसाई पुत्र सुशांतो बिसाई (22) निवासी टंकी द भाई छोटी बाजार थाना चिरमिरी जिला कोरिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपित को न्‍यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके अलावा अन्‍य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *