LatestNewsछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

15 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, कैंप में मची खलबली…

भानुप्रतापपुर । बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 10 जवान बांदे और 5 जवान अन्तागढ़ के कैम्प में पदस्थ है।

इसके पहले मंगलवार को जिले में तीन और कोरोना के नए मरीज पाए गए। इसमें एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है, जो आगरा से नागपुर होकर दुर्ग होते बांदे कैंप पहुंचा था। इसके अलावा एक युवती व दूसरा युवक है। इसके दो दिन पहले रविवार को दो कोरोना के मरीज पाए गए थे। कांकेर जिला मुख्यालय के निकट ही गढ़पिछवाड़ी व आतुरगांव में कोरोना के मरीज मिलने से शहर के लोगों में दहशत है। अब तक जिले में कुल 31 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

मंगलवार को पाए गए नए मरीजों में बांदे के एक बीएसएफ कैंप का 36 वर्ष का जवान है। कुछ जवानों के बाहर से आने के बाद से प्रशासन ने बीएसएफ के जवानों का भी स्वाब सैंपल लेना शुरू किया था। पूर्व में लिए गए जवानों के सैंपल की रिर्पोट आने लगी है। बांदे के जवान को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। वहीं बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Admin

Reporter