IPL के 13वें सीजन का आयोजन दुबई में! BCCI ने दुबई से मांगी अनुमति
नई दिल्ली। आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण कोरोना की भेंट नहीं चढ़ेगा और इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा सकता है।आईपीएल गवर्निंग काउंसिनल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस संबंध में ख़ुद जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन दुबई में होगा. बीसीसीआई ने दुबई में आईपीएल के आयोजन के लिए सरकार से अनुमति मांगी है.
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेलने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि आयोजन को लेकर बाकी बातों पर फैसला आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा. इस बैठक का आयोजन अगले 7 से 10 दिन के बीच हो सकता है.
अगर आईपीएल का 13वां सीज़न यूएई में होता है तो ये दूसरी बार होगा जब आईपीएल यूएई में कराया जाएगा. इससे पहले 2014 में भी आईपीएल के पहला चरण का आयोजन यूएई में किया गया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने का एलान किया था. आईसीसी के इस फैसले के बाद बीसीसीआई के लिए सितंबर से नवंबर के बीच में आईपीएल का आयोजन करवाने का रास्ता साफ हो गया था.
पहले भी हो सकता है विदेश में आयोजन
हालांकि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पहले कहते रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता भारत में ही आयोजन करवाने की है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच यह संभव नहीं दिखाई दे रहा था.
यह पहला मौका नहीं है जब यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त भी आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई में खेले गए थे. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पहले ही आयोजन के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत शुरू कर दी थी.
आईपीएल-13 पहले इसी साल 29 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन कोरोना के कारण उस वक़्त इसे स्थगित कर दिया गया था। बृजेश पटेल ने ख़ुद इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना के कारण जो आईपीएल का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, अब उसे यूएई में कराया जाएगा।