छत्तीसगढ़राज्यरायपुरशिक्षा

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शिक्षक संघ की आमसभा की बैठक मंगलवार 20 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय के सर सी. वी. रमन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया मनोनयन/निर्वाचन अधिकारी प्रो. ए. के. श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुई।

जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. जीतेंद्र कुमार प्रेमी को शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया है। वे मानव विज्ञान अध्ययनशाला के प्राध्यापक हैं। वहीं प्रो. कमलेश कुमार शुक्ल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्राध्यापक हैं। इसके अतिरिक्त प्रो. हेमलता बोरकर वासनिक को भी उपाध्यक्ष के रूप में दायित्व दिया गया है, जो समाजशास्त्र एवं समाजकार्य अध्ययनशाला से जुड़ी हैं।

शिक्षक संघ के सचिव पद पर प्रो. गोपाल कृष्ण देशमुख का निर्वाचन हुआ है। वे प्रबंध अध्ययन संस्थान में प्राध्यापक एवं अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ. डी. एन. खुटे को सौंपी गई है, जो इतिहास अध्ययनशाला में सह प्राध्यापक हैं।

नई कार्यकारिणी के गठन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। शिक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि नई टीम शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शैक्षणिक वातावरण को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube