FEATUREDLatestNewsखेलरोचक तथ्य

इतिहास के पन्नों में 18 अगस्त! भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनाएं जानिए, क्रिकेट के अब तक के इतिहास

भारत में क्रिकेट का खेल जुनून की हद तक प्रचलित है और यह बात भी सभी जानते हैं कि क्रिकेट तीन प्रारूपों में खेला जाता है, जिसमें टेस्ट मैच की अवधि सबसे अधिक पांच दिन होती है। सीमित ओवर का मैच एक दिन में खेला जाता है और हाल के वर्षों में प्रचलित फटाफट क्रिकेट में 20-20 ओवर की पारी होती है। ऐसे में अगर पांच दिन का कोई टेस्ट मैच मात्र दो दिन में खत्म हो जाए तो उसका इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तो बनता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ष 2000 में 17 अगस्त से लार्ड्स में शुरू हुआ मैच 18 अगस्त को खत्म हो गया। इस टैस्ट मैच के पहले दिन जहां नौ विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 31 विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने यह मैच दो विकेट से जीत लिया। क्रिकेट के अब तक के इतिहास में यह मैच सबसे कम अवधि में खत्म होने वाले टेस्ट मैच के तौर पर दर्ज है।

देश दुनिया के इतिहास में 18 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है…

1800: लार्ड वेलेजली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।

1872: महाराष्ट्र के महान संगीतज्ञ पंडित विष्णु दिगंबर का जन्म। नेत्रहीन होने के बावजूद संगीत के क्षेत्र में उन्होंने यादगार उपलब्धियां हासिल कीं।

1868: फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की।

1891: कैरिबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत।

1900: विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म।

1924: फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएं वापस बुलानी शुरू की।

1940: पहली बार मौसम मानचित्र का टेलिविजन पर प्रसारण हुआ।

1945: ताइवान में तैहोकू हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बुरी तरह घायल होने की खबर आई, लेकिन उसके बाद उनका क्या हुआ यह आज भी एक रहस्य है।

1949: हंगरी में संविधान लागू हुआ।

1951: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना।

1973: अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ.एम. रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी।

1999: तुर्की में भूकम्प से लगभग 45,000 लोगों की मौत।

2000: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।

2008: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया।

2012: नाटो के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कम से कम 13 आतंकवादियों की मौत।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube