महिला को सूर्यास्त के बाद भी थाने में रखा, दो टीआई के खिलाफ एफआईआर
भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर प्राणघातक हमला के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को थाना में बैठाकर लगातार 15 घंटे तक पूछताछ करने सूर्यास्त के बाद भी महिला थाना में बैठाकर रखना आरोप है। इस मामले में भिलाई तीन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमिता जायसवाल ने भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव और सेक्टर-6 महिला थाना टीआई श्रद्धा पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
डॉ. पूर्णिमा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश की प्रति आईजी रामगोपाल गर्ग सौप दिया है। भिलाई तीन पुलिस ने आरोपी प्रोबीर शर्मा को गिरफ्तार करने उसकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को सर्विलांस में रखा।
वह अपने पति प्रोबीर शर्मा से मिलने आंध्र प्रदेश जा रही थी। उसी आधार पर पुलिस आंध्र प्रदेश पहुंची। जहां मामले का मास्टरमाइंड प्रोबीर शर्मा को गिरफ्तार किया। उसके साथ उसकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को भिलाई लाया गया। भिलाई तीन पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।