महिला आरक्षक से छेड़छाड़, एएसआई के खिलाफ एफआईआर…
रायपुर। शहर के एक थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के एएसआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना होली के दिन उस समय हुई जब महिला पुलिसकर्मी किसी काम से सीएसपी कार्यालय में पहुंची थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
महिला ने इसका विरोध किया और आरोपी ने माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि एएसआई सोबंत सिंह रावत ने होली के दिन महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने माफी मांगी, लेकिन पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।