LatestNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट! मानसून पर लगा ब्रेक हटेगा।

भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी ने कृषक समूह को परेशान कर रखा है, इसी बीच एक अच्छी न्यूज की जानकारी मिली है जिसके अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान ने छत्तीसगढ़ में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

Chhattisgarh Weather News:- इन दिनों देश में कही भीषण गर्मी को कही हल्की वर्षा देखने को मिल रही है. मानसून (Monsoon) की बेरुखी से किसान परेशान है खेतों की दरारें बढ़ती जा रही है इसी बीच राहत की खबर सामने आई है जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर अच्छी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई जा रही है. IMD (भारतीय मौसम विभाग) के अपडेट के मुताबिक, 4 सितम्बर से प्रदेश में तेज आंधी और सक्रिय बारिश होने के साथ कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।

अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का मौसम बदलने वाला है। नए मौसम प्रणाली के सक्रिय होते ही मानसून पर लगा रुकावट हटने की संभावना है। आज रविवार से मानसूनी गतिविधियां बढ़ने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 4 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की होगी और अधिकतम तापमान में 3- 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

 

Admin

Reporter