छत्तीसगढ़रोचक तथ्य

सड़क पर बिस्तर लगाकर सो गए ग्रामीण, 55 घंटे तक लगा रहा चक्काजाम…

रायगढ़। छाल से धरमजयगढ़ के बीच करीब 16 किमी की बदहाल सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों ने 55 घंटे तक चक्काजाम किया। यह प्रदर्शन मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हुआ। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने रात में अपने परिवार के साथ सड़क पर ही खाना खाया और वहीं बिस्तर लगाकर सो गए। अंतत: अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू किया, तो ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। उल्लेखनीय है कि छाल से धरमजयगढ़ तक की सड़क वर्षों से बदहाल है।

इस सड़क का जीर्णोंद्धार कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। त्रस्त होकर चंद्रशेखरपुर, एडू, खेदापाली सहित आसपास के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे से खेदापाली ऐडू के पास चक्काजाम शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग सड़क निर्माण को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होगा तब तक वे यह प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों के मूड को देखकर गुरुवार को विभागीय अधिकारियों ने काम शुरू करवाया।

इसके बाद शाम 5 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया।

इस सड़क को लेकर करीब छह माह पहले छात्रों ने अभिभावकों के साथ प्रदर्शन किया था। उस समय सड़क निर्माण जल्द करने का आश्वासन दिया गया था। खरसिया सड़क की तरफ से काम शुरू कराया गया था। उस काम को छाल की ओर से भी शुरू करवाया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

कांग्रेस शासन में निर्माण को मंजूरी

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कांग्रेस शासन काल में इस खरसिया से छाल, एडू धरमजयगढ़ मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिली थी। इसके करीब 32 किलोमीटर तक तो निर्माण किया गया है, लेकिन अभी भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि करीब 16 किलोमीटर तक सड़क की हालत अत्याधिक खराब है।

इस पर आवागमन करना मुश्किल है। इस क्षेत्र में छाल कोल माइंस है।

ऐसे में सड़क पर कोयला परिवहन करने वाली भारी वाहनों का आवागमन होता है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *