गांव के किसान हो रहे हैं परेशान! गौठन-चारागाह होने के बावजूद मवेशियों के कारण फसल हो रहा बर्बाद
अमित दुबे – बिलासपुर | बेलतरा विधानसभा के आदर्श ग्राम सेमरताल में गोठान वह चारा गाह होने के बावजूद व बार-बार समझाने के बाद भी अपने मवेशियों (गाय) को पूर्ण रूप से खुला छोड़ दे रहे हैं जिससे कारण फसल बर्बाद हो रही है। वह किसान पूर्ण रूप से परेशान हैं ग्राम पंचायत सेमरताल के सरपंच श्री राजेंद्र साहू द्वारा आज स्वयं उपस्थित होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। जहां किसानों के जो मवेशी फसल बर्बाद करते पाया गया। उसके मालिक के नाम लिखकर नोटिस घर भेजा गया है।
देखा जाये तो मवेशी के सुबह खुलेआम छोड़ देते थे, जिससे कारण वह खेतों में जाकर फसल को बर्बाद कर देता देता था, इसलिए ग्राम पंचायत उचित कदम उठाया गया जिससे किसान की फसल बर्बाद ना हो उनकी फसल की पैदावार अच्छा हो सके इस रोंका छेका में पूर्ण रुप से आदर्श ग्राम पंचायत से मरताल के श्री सरपंच राजेंद्र साहू, कोटवार परमेश्वर दास मानिकपुर, पंच अमित राव, पंच सुभाष लीवर, पंच अयोध्या सूर्यवंशी व मेट मुरारी श्रीवास, बसंत यादव युवा प्रतिनिधि, लक्ष्मीकांत साहू, विशाल साहू, जितेश वैष्णव, विपिन यादव, योगेश वैष्णव, दीपक साहू, प्रवीण वैष्णव, आदि उपस्थित होकर
पूरे गांव का भ्रमण किया और जो फसल बर्बाद करते मवेशी (गाय ) मिला उसके मालिक के खिलाफ ग्राम पंचायत कोटवार द्वारा नोटिस घर भेजा गया वह कुछ लोगों समझाया व चेतावनी दिया गया।