वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन के लौटे रहे लोग…….
जबलपुर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार महा अभियान चला रही है, लेकिन इस महाअभियान पर सरकार के ही कुछ लोग पलीता लगाने में तुले हुए हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र के रानी अवंती बाई के वार्ड नंबर 69 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में, जहां 1 दिन पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने मिलकर रानी अवंती बाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर के लिए चुना था लेकिन आज जब लोग टीका लगाने के लिए इस सेंटर में पहुंचे तो सेंटर पर ताला लटका हुआ मिला। सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा । लोग वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान होते रहे । लोगों को पता ही नहीं चला कि, कब और कैसे चुपके से यह वैक्सीनेशन सेंटर बदल दिया। लोगों की माने तो यहां के पूर्व पार्षद रिंकू विज ने अपने अपने चहेतों को साधने के लिए इस वैक्सीनेशन सेंटर में बदलाव कर दिया जिसकी जानकारी न तो जिला प्रशासन के पास थी ना ही स्वास्थ्य महकमे के पास।
हजारों लोगों के पास पहुंचे थे मैसेज
आपको बता दें कि इस वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए एक दिन पहले ही हजारों लोग के पास मैसेज पहुंचे हुए थे, उसी आधार पर लोग इस वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे थे। लेकिन वैक्सीन सेंटर पर ताला लगा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग घंटों लाइन लगाकर खड़े रहे और जब पता चला तो यहां से 2 किलोमीटर दूर वैक्सीन सेंटर शिफ्ट कर दिया गया था।