अनोखी शादी: सगाई टूटी तो युवती ने रचाई खुद से ही शादी…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अनोखी शादी की खबरें भी छाई रहती हैं| शादी का नॉर्मल मतलब होता है, एक लड़का और लड़की का उम्र भर के लिए खास बंधन में बंध जाना| इसमें दोनों के परिजनों के साथ ही रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल होते हैं| लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पैट्रीसिया क्रिस्टीन ने बिना दूल्हे के शादी कर सुर्खियों में जगह बना ली है|
read more;देशी कट्टा लेकर बेख़ौफ़ घूम रहा था युवक…गिरफ्तार…
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो सोसाइटी के बने-बनाए नियमों से जरा हटके कुछ करने में यकीन रखते हैं. दुनिया बहुत आगे बढ़ रही है और अब हमारे सामने तरह-तरह की शादियों के उदाहरण आते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली 28 साल की टीचर पैट्रीसिया क्रिस्टीन ने खुद से शादी करके इतिहास रच दिया है|
सगाई टूटने के बाद पैट्रीसिया को समझ में आ गया था कि जिंदगी में सेल्फ कमिटमेंट से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता है. इसलिए उन्होंने अपनी शादी की थीम भी इसी कॉन्सेप्ट पर रखी| उन्होंने खुद से सेल्फ लव और हमेशा खुश रहने का वादा किया. यह शादी 2020 में हुई थी और अब तक चर्चा में है|