GeneralLatestNewsरोचक तथ्य

अनोखी शादी: सगाई टूटी तो युवती ने रचाई खुद से ही शादी…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया  पर अनोखी शादी  की खबरें भी छाई रहती हैं|  शादी का नॉर्मल मतलब होता है, एक लड़का और लड़की का उम्र भर के लिए खास बंधन में बंध जाना| इसमें दोनों के परिजनों के साथ ही रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल होते हैं| लेकिन ऑस्ट्रेलिया  की पैट्रीसिया क्रिस्टीन  ने बिना दूल्हे के शादी कर सुर्खियों में जगह बना ली है|

read more;देशी कट्टा लेकर बेख़ौफ़ घूम रहा था युवक…गिरफ्तार…

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो सोसाइटी के बने-बनाए नियमों से जरा हटके कुछ करने में यकीन रखते हैं. दुनिया बहुत आगे बढ़ रही है और अब हमारे सामने तरह-तरह की शादियों के उदाहरण आते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया  के सिडनी  में रहने वाली 28 साल की टीचर पैट्रीसिया क्रिस्टीन ने खुद से शादी  करके इतिहास रच दिया है|

पैट्रीसिया की 8 साल पुरानी सगाई टूट गई थी. ऐसे में दुखी होने के बजाय उन्होंने खुद के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने शादी के कार्ड  छपवाकर दोस्तों में बंटवाए, खुद के लिए खूबसूरत वेडिंग गाउन  खरीदा, हीरे की अंगूठी ली और पूरी पार्टी का इंतजाम किया, हैरान दोस्त वेडिंग वेन्यू  पर दूल्हे को ढूंढते रहे क्योंकि किसी को भी पैट्रीसिया के इस प्लान की कोई भनक नहीं थी|

सगाई टूटने के बाद पैट्रीसिया को समझ में आ गया था कि जिंदगी में सेल्फ कमिटमेंट से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता है. इसलिए उन्होंने अपनी शादी की थीम  भी इसी कॉन्सेप्ट पर रखी| उन्होंने खुद से सेल्फ लव और हमेशा खुश रहने का वादा किया. यह शादी 2020 में हुई थी और अब तक चर्चा  में है|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *