GeneralLatestNewsUncategorizedअंबिकापुरघटनाछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों की टक्कर में दो युवकों की मौत

अंबिकापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बतौली के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई । वाहन में फंसे आहत और मृतक को निकालने बतौली पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गाड़ी के अगले हिस्से को काट कर दोनों को निकाला गया। अंबिकापुर ले जाते समय एक और युवक की मृत्यु हो गई। बतौली शांतिपारा में मेला आयोजित किया जाता है। गुरुवार की सुबह बरगीडीह से टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 17 टी ए 1945 पर सवार होकर इम्तियाज पिता मुमताज खान 27 वर्ष निवासी बरगीडीह, नीलेश सेन पिता हीरामणि सेन 20 वर्ष निवासी बेलकोटा के साथ सवार होकर शांतिपारा दशहरा मेला घूमने आ रहे थे। बतौली से पहले चिरंगा मोड़ के समीप राजस्थानी ढाबा के सामने डूमरपारा चौक पर खड़े कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजी 8481 से वाहन की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाटा मैजिक में सामने बैठे दोनों सवार गाड़ी में फंस गए। मौके पर ही इम्तियाज की मौत हो गई थी। नीलेश सेन की हालत गंभीर बनी हुई थी। बतौली पुलिस को सूचना दी गई थी। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय टीम के साथ पहुंचे थे। काफी मशक्कत के बाद टाटा मैजिक के के सामने के हिस्से को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। अंबिकापुर रिफर करने के बाद रास्ते में ही नीलेश सेन की भी मौत हो गई ।इस हादसे में पीछे बैठे युवक विशाल यादव उर्फ सोनू बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने की वजह से यह घटना हुई है ।ट्रक में कोयला लोड था।मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 283, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।ढाबों के आसपास और रिहायशी इलाकों के आसपास भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे ट्रक बेतरतीब खड़े पाए जाते हैं जिनसे रात के अंधेरे में कई गंभीर हादसे हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube