LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरव्यापार

महंगी ब्रांड की शराब तस्करी करते दो गिरफ्तार, एक राज्ये से दुसरे राज्ये करते थे तस्करी…

रायपुर| राजधानी रायपुर में दूसरे राज्यों से महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। रविवार को मिली सूचना पर पहुंची साइबर सेल और आमानाका थाना की संयुक्त टीम को टाटीबंध स्थित ओव्हरब्रीज के पास दो व्यक्ति बैग में शराब रखें मिल। टीम ने आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम दिनेश जायसवाल पिता स्व. प्यारेलाल जायसवाल (55 वर्ष) निवासी 1/54 ए राजेन्द्र प्रसाद कालोनी टालीगंज कोलकाता थाना गोल्फग्रीन जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और दानिश अरीब खान पिता मोह. अजाद खान (25 वर्ष) निवासी 1 डब्ल्यू छातुबाबू लेन, कोलकाता थाना इयली जिला कोलकाता, वर्तमान पता 33 विक्रमगढ़ थाना लेकगार्डन जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल) बताया।

 

बैग में रखें सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, जिस पर टीम के सदस्यों ने बैगों की तलाशी ली तो अलग – अलग बैग के अंदर शराब मिला। शराब परिवहन करने के संबध में टीम द्वारा दोनों आरोपितों से वैध दस्तावेज की मांग की गई,लकिन दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम ने दोनों आरोपितों दिनेश जायसवाल और दानिश अरीब खान को गिरफ्तार कर उनके पास अलग – अलग महंगे ब्राण्ड के कुल 28 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत करीब 1,50,000/- रुपये पुलिस द्वारा बताई गई, उसे जब्त किया गया। साथ ही आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE : इन राज्यों में लग सकता है लॉकडाउन…80 फीसदी मामले होम आइसोलेशन से…

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube