GeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्मराष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा 8 की मौत : सो रहे मजदूरों को कुचला

दर्दनाक हादसे में 8 की मौत : सो रहे मजदूरों को कुचला, 3 महिला, 2 बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

गुजरात के अमरेली में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिली है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी में घुस गई. इस दौरान झोपड़ी में सो रहे 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद आनन फानन में मौके पर पुलिस बल पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने बताया कि मरने वालों में 8 और 13 साल के 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा बधादा गांव में हुआ है और इस घटना में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

 

मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को निकवर्ती सावरकुंडला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा आज तड़के करीब 3 बजे हुआ। खबरों के मुताबिक ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से इतना भयानक हादसा हुआ। मौके पर 108 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया है।

 

 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अमरेली जिले के सावरकुंडला के बाढडा गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना के प्रत्येक पीड़ित के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी। कलेक्टर अमरेली को तत्काल पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति…’

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *