छत्तीसगढ़

बारात से वापस लौट रही गाड़ी का फटा टायर, दो लोगों की मौत, 6 घायल

महासमुंद। जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां बारात से वापस लौट रहे पिकअप वाहन अचानक बेकाबू होकर पलट गई, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 5 से 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना पटेवा थाना क्षेत्र की बीते रात की बताई जा रही है, जहां पिकअप बरभाठा, पटेवा से उड़ीसा बारात गई हुई थी, जहां से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी, उसी दौरान झलप इलाके में बरेकेल कला नरतोरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल मे उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण ये हादसा हुई है, घटना की मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव भेजवाया, इधर पुलिस मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube