होली पर्व के लिए चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी…
भिलाई। रेलवे गोंदिया से छपरा व पटना के लिए तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कन्फर्म सीट मिल सके।
इस दिन चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
12 मार्च को गाड़ी संख्या (08863/08864) गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए) होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गोंदिया से शाम 5बजे निकलेगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव होते हुए दुर्ग को रात 7.20 बजे पहुंचेगी। फिर रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया होते छपरा पहुंचेगी। वहीं 13 मार्च को छपरा से गाड़ी संख्या 08864 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल रात 10.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन रात 8.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
11 मार्च को गाड़ी संख्या (08895/08896) गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए) होली स्पेशल ट्रेन चेलगी। ये ट्रेन गोंदिया से शाम 5 बजे रवाना होगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव होते हुए दुर्ग रात को 7.20 बजे पहुंचेगी। फिर रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया होते हुए रात 7 बजे छपरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08896 छपरा-गोदिया होली स्पेशल 12 मार्च को छपरा से रात 10.15 बजे रवाना होगी, जो की रात 8.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
11 व 12 मार्च को गाड़ी संख्या (08897/08898) गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे के लिए) होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये गाड़ी सुबह 11 बजे गोंदिया से रवाना होगी।डोंगरगढ़, राजनांदगांव होते हुए दोपहर 1.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यहां से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए सुबह 11बजे पटना पहुंचेगी। वहीं 13 व 14 मार्च गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन पटना से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी जो की दुर्ग में दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी।