Uncategorized

CG News : हॉस्टल से स्कूल जाने निकली तीन छात्राएं हुई लापता; तलाश में जुटी पुलिस…

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के निजी स्कूल सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल से तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं हॉस्टल से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी बीच रास्ते से गायब हो गईं।

घटना की सूचना पर पुलिस छात्राओं की तलाश में जुट गई है। बता दें कि सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल की तीन छात्राएं शुक्रवार को हॉस्टल से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वे सभी 11 बजे तक स्कूल नहीं पहुंची। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं के बारे में जानकारी ली। तब खुलासा हुआ की तीनों छात्राएं गायब हैं। तीनों 10वीं, 11वीं और 12वीं की छात्राएं हैं। गायब छात्राएं, मानपुर, कोयलीबेड़ा और पखांजुर की रहने वालीं हैं जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी।

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने 1 दिन पहले तीनों छात्राओं के मोबाइल जब्त करने की कार्रवाई की थी, जिससे तीनों छात्राएं नाराज थी। वहीं मामले की खबर लगते ही भानुप्रतापपुर पुलिस ने कई टीम बनाकर लड़कियों की तलाशी अभियान शुरू कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधीया ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी की 3 नाबालिग बच्चियां गायब हो गईं हैं, जिसपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी छात्राओं की तलाश जारी है। पुलिस मामले में अलग-अलग टीम गठित की है। जिसमें बच्चियों की पतासाजी के लिए अलग-अलग जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube