रोजगार का सुनहरा अवसर, 25 पदों पर होगी भर्ती
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 28 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक टीओटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कोहका भिलाई द्वारा स्नातक प्रशिक्षु इंजीनियर 15, टेलीकालर 7, एमआईएस कार्यकारी 2, बिक्री प्रतिनिधित्व 20 और क्रय कार्यकारी 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार गार्गी रिटेल सर्कुलर मार्केट केम्प 2 भिलाई द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी।