छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 6 ट्रेनें आज-कल रहेगी बंद : सफर से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें…
रायपुर 21 मई 2022। ट्रेन यात्रियों के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ रही है। आये दिन ट्रैंक मेंटनेंस और लाइन में सुधार की वजह से मेगा ब्लाक हो रहा । इसी वजह से आये दिन ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। आज भी कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है और कल भी कई ट्रेनें रद्द होगी। रेलवे प्रशासन खड़गपुर को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है, इसकी वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है।
आज से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द…
- 21 मई से 22 मई तक मुंबई हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित….
- 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द….
- 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द….
- 20 मई को पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द….
- 22 मई को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द….
- 21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रहेगी रद्द….
- 22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द….
- 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल 2 घंटे देरी से होगी रवाना .…..
21 मई को साईं नगर शिरडी से चलने वाली साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना …. - पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना….
- 21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना