LatestNewsछत्तीसगढ़

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….

नईदिल्ली|आज दिल्ली में बारिश के आसार हैं. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है|

दरअसल, 23 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके प्रभाव से उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी| इधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य हिस्सों में मानसून फिर से 23 से उग्र होगा| अभी दिल्ली में फिर उमस बढ़ सकती है| मौसम विभाग की मानें तो 22-24 जुलाई तक राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार है|

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है| अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है| मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है|

आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है| इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है| विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है| विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है|

READ MORE:खोले जा सकते हैं प्राइमिरी स्कूल…प्राइमरी के बाद सेकंडरी पर विचार…बच्चो की रोग प्रतिरोधक मजबूत…

पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब के उत्तर और पूर्वी हिस्से, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत ओडिशा के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। अधिक वर्षा वाले 10 शहरों की सूची में सबसे ऊपर रहा महाराष्ट्र में महाबलेश्वर , जहाँ 164 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *