LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

5वीं पढ़ने वाली बच्ची हुई हैवानियत का शिकार!

बालोद |डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस गांव में 12 साल की मासूम से गांव के ही एक हैवान ने अपनी हवस की प्यास बुझाने के लिए पैसों का लालच देकर मासूम को जंगल ले गया।जहां उसके साथ रेप किया।

आरोपी नेमीचंद तारम पिता औलू राम तारम ने गांव की ही पड़ोस में रहने वाली 5 वी पढ़ने वाली छात्रा के 10 रुपए का लालच देकर पहले तो जंगल की ओर ले गया फिर मासूम से अनाचार कर जंगल में ही छोड़ कर भाग गया। रोती बिलखती बच्ची अपने गांव के तरफ जाने के लिए निकली तो पास के ही गांव के लोगो की निगाह मासूम पर पड़ी तो बच्ची के परिजन को सूचित किया गया।

उसके बाद अपने साथ हुई घटना को बच्ची ने अपने परिजन को जानकारी दी। उसके बाद परिजन थाने आकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी व स्टाफ़ आरोपी के तलाश करने उसके गांव और आसपास गए परन्तु आरोपी को भनक लगने के कारण आरोपी फरार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *