छत्तीसगढ़जुर्म

छठी में आये युवक को अगवा कर बेरहमी से हत्या…नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह में उतारा मौत के घाट…दलदल भरे रास्ते में 1 किलोमीटर पैदल चलकर SP पहुंचे घटनास्थल…

धमतरी। शहीदी सप्ताह में नक्सलियों का तांडव सामने आया है। नगरी थाना इलाके के चंदन बाहरा गांव में नक्सलियों ने बीते रात फिर एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को गांव के एक मंच में छोड़ दिया। आज सुबह शव के साथ एक नक्सली पर्ची भी मिला है।  घटना के बाद से लोगों में दहशत है। मृतक युवक का नाम केशर सोरी 39 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक के पत्नी का नाम रमली बाई है और तीन बेटी दिव्या ,मोनिका और डिम्पल है जो कालेज ,11 वीं और 8वीं में पढ़ाई कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात गोबरा एलओसी दलम के नक्सली 10 से 15 की संख्या में मृतक युवक के घर पहुँचे और और युवक को गाँव के महावीर चौक पर साथ ले गए….. जहाँ नक्सलियों ने युवक की हत्या कर गाँव में एक मंच में छोड़ दिया…वहीँ ग्राम चन्दनबाहरा धमतरी जिले का अंतिम छोर जिसके आगे बड़ा सा नदी है और गरियाबंद जिला के सीमा की शुरूआत होती है।

 

बता दें कि बीते दिनों बोराई थाना इलाके के ग्राम कारीपानी के पास नक्सली बैनर भी मिला था जिसमें नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह का जिक्र किया था….. वहीँ नक्सली बीते 28 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह मना रहे है… बता दे कि बीते साल भर में नक्सलियों ने करीबन 5 से 6 युवक की हत्या कर चुके है… वहीँ इस मामले की सूचना मिलते ही SP प्रफुल्ल ठाकुर, SDOP मंयक रणसिंह नगरी थाना प्रभारी कोमल नेताम,सहित DRG के जवान और पुलिस पार्टी जंगल के बीच दलदल से भरे कच्ची के कारण तकरीबन एक किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल तक पहुँचे।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube