रामलला राम मंदिर में नए साल से बढ़ जाएगी दर्शन का समय, रोजानार रहेगी यह टाइमिंग
अयोध्या। राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए पहली जनवरी यानी कि नए साल से राम भक्तों को एक घंटे और अधिक समय मिल जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नववर्ष के आगमन, प्रयागराज के महाकुंभ और राम मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी के दृष्टिगत दर्शन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। एक घंटा और बढ़ने के बाद कुल दर्शन अवधि 15 घंटे की हो जाएगी। यानी सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे के बजाय सुबह सात बजे से रात्रि दस बजे तक दर्शन हो सकेगा।
इसी के मध्य दोपहर में एक घंटे की मंदिर बंदी भी समाहित है। रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने और प्रतिष्ठा द्वादशी व महाकुंभ सहित नववर्ष 2025 के आगमन को लेकर बीते दिनों ट्रस्टियों ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर की दर्शन अवधि और रामजन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थियों की लेन बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया था।
एक जनवरी से बढ़ जाएगी दर्शन की टाइमिंग
दर्शन अवधि बढ़ जाने के उपरांत मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या, व्यवस्था व उनकी सुरक्षा को लेकर गहन मंत्रणा हुई थी। अंतत: निर्णय लिया गया था कि ट्रस्ट जल्द ही दर्शन की अवधि और लेन बढ़ा देगा। अभी लेन को लेकर तो कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने एक जनवरी से दर्शन अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि आधे से एक घंटे तक अवधि बढ़ाकर सुविधाएं भी विस्तारित की जाएंगी, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभता से रामलला के दर्शन हो सकें।
ट्रस्ट के पास तीन लाख श्रद्धालुओं की व्यवस्था
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी ट्रस्ट के पास प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं यथा शौचालय, लॉकर, पेयजल, विश्राम, चिकित्सा आदि व्यवस्थित व पर्याप्त हैं। प्रत्येक भक्त को अधिकतम 30 से 40 मिनट के भीतर रामलला का सुगमता से दर्शन सुलभ हो जा रहा है।
जांच के बाद मिल रहा दर्शन
रामजन्मभूमि पथ पर बनीं सात लेन से चलते हुए भक्तगण जांच आदि के उपरांत राम मंदिर परिसर में चार कतार में आसानी से दर्शन कर रहे हैं। विशिष्टजनों व वयोवद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, इसलिए दर्शन अवधि बढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाने पर भी कोई समस्या नहीं होगी और दूरदराज से आए भक्तों को निराश नहीं होना पड़ेगा।
रामलला के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए बुधवार को अवकाश के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह सात बजे से मंदिर के पट खुलने के बाद से रात्रि तक परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दर्शन की सभी स्लॉट के पास भी खत्म हो गए। कई विशिष्टजनों को पास न बन पाने के कारण साधारण भक्तों के साथ दर्शन करना पड़ा। भक्तों ने रामलला के साथ उनके अनन्य भक्त हनुमान जी का भी दर्शन पूजन किया।
इस कारण हनुमानगढ़ी में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। राम मंदिर व हनुमानगढ़ी के साथ श्रद्धालुओं ने कनक भवन, दशरथ महल, सीता रसोई आदि प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो नहीं पता चल सकी लेकिन सूत्रों का कहना था कि शाम सात बजे तक लगभग एक लाख 15 हजार भक्तों ने दर्शन कर लिया था।